• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मोदी जी के राज में सभी धार्मिक स्थलों का हो रहा है विकास: विजयवर्गीय

by NewsDesk - 13 Dec 21 | 145


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया जा रहा है, जिसके लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए इंदौर के अग्रसेन चौराहे स्थित कांटाफोड़ शिव मंदिर में बड़ी स्क्रीन लगाई गई। कार्यक्रम के पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्नी के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, क्षेत्रीय विधायक आकाश विजय वर्गीकरण सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंदिरों का विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ का धाम का जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डेवलपमेंट हुआ है उसमें उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है,राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि वह प्रतिवर्ष काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाते है हालांकि पिछले कोरोना के दो वर्ष नही जा पाया  लेकिन इस बार गया था तो वहां का विकास देखकर मुझे आश्चर्य चकित रह गया, मंदिर के विकास के लिए क्षेत्रीय रहवासियों ने अपनी वर्षों की पैतृक संपत्ति ओर मकान छोड़कर बाबा विश्वनाथ  के लिए  प्रदान किया मैं समझता हूं कि उन लोगों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए ।
काशी विश्वनाथ एक अद्भुत स्थान बन गया ।पहले वहां जाने के बाद मन मे एक तकलीफ होती थी कि मंदिर बहुत छोटा दिखता था और बाकी चीजें बड़ी दिखती थी लेकिन अब मंदिर की विशालतम स्वरूप को देखकर मनपसंद प्रफ्फुलित हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा  कि यह शुरुआत है राम मंदिर,बाबा विश्वनाथ, महाकाल बाबा के मंदिरों का विकास हो रहा है । प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में देश के सारे धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है आजादी के बाद इस प्रकार के धार्मिक स्थलों के विकास पहली बार हुए हैं जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं ।

Updates

+