• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

विधायक मेंदोला ने राहुल गांधी पर कसा तंज, लिखा - ट्यूटर और स्कूल बदलो

by NewsDesk - 14 Dec 21 | 128

इंदौर विधानसभा दो के विधायक रमेश मेंदोला ने फिर लिया कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ. राहुल गांधी के किए गए ट्वीट पर दिया जवाब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है (लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व  इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत. इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने जवाब में लिखा की
आपातकाल लगाकर असहमति का गला घोटने वाली पार्टी के नए नवेले मालिक अब बहस और असहमति के महत्व की बात कर रहे हैं.  राहुल गांधी पर कसा तंज, राहुल बाबा तुम अपना ट्यूटर भी बदलो और स्कूल भी । 7 साल की पढ़ाई के बाद भी उसी कक्षा में हो.. नहीं बदला तो अगले 17 साल भी तुम्हारा कुछ नहीं होना.

Updates

+