• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंस्टाग्राम पर नाबालिग को रील बनाना पड़ा महंगा, कुर्सी गिरने के बाद 10वीं के छात्र की हुई मौत

by NewsDesk - 14 Dec 21 | 169


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में 10 वीं कक्षा के छात्र को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की सनक भारी साबित हुई, छात्र इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए फांसी लगाने का वीडियो बना रहा था, इस दौरान उसने फांसी का फंदा लटकाया, उसके साथ खेल रहे साथी  मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे,इस दौरान अचानक नाबालिग का पैर कुर्सी से फिसल गया,और वीडियो बनाने के लिए बनाया फंदा उसके गले मे लटक गया,और उसकी मौत हो गई, इस बात की जानकारी परिजनों को तब मिली जब उसका छोटा भाई स्कूल से घर पहुंचा
दरअसल वीडियो बनाने के दौरान किशोर की दर्दनाक मौत का मामला इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके के कबीटखेड़ी का है,यहाँ रहने वाला आदित्य नायक नामक किशोर जो कि दसवीं कक्षा का छात्र था,सोमवार शाम वह उस वक़्त हादसे का शिकार हो गया,जब वह सोशल मीडिया के लिए रील्स (वीडियो) बना रहा था.
मृतक आदित्य के माता पिता पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से जावरा गए हुए थे,घर पर आदित्य का भाई भी था,लेकिन वह हादसे के वक़्त स्कूल गया था,आदित्य घर के ही करीब रहने वाले अपने से कम उम्र के साथियों के साथ खेल रहा था,इस दौरान उसे आत्महत्या का एक वीडियो बनाने की सनक सवार हुई,वह जब आत्महत्या की एक्टिंग कर रहा था,तभी  उसके दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे,वीडियो बन पाता उससे पहले ही दुर्घटना हो गयी, किशोर वीडियो बनाने के लिए जिस कुर्सी पर चढ़ा था,उससे उसका पैर फिसल गया और वह फंदे पर ही लटका रह गया,इस घटना से डरे सहमे वीडियो बना रहे मासूम मौके से भाग खड़े हुए,
मृतक के पिता देवीलाल ने बताया कि वह जब शादी समारोह में जावरा गए हुए थे,उस वक़्त दोपहर दो बजे के करीब किशोर ने अपने पिता को कॉल किया था,और पूछा था कि वह कब तक घर आएंगे,इस दौरान पिता ने एक दो दिनों में आने का वादा किया,इसके बाद आदित्य ने वीडियो बनाने का ठान लिया,और इसी वक्त हादसा हो गया, वह अक्सर अपने से कम उम्र के बच्चों से दोस्ती करता था,घटना के वक़्त भी वह अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ मौजूद था,इसीलिए वह डर गए और भाग गए,और उन्होंने तत्काल आसपास वालो को सूचना भी नही दी,
मृतक के पिता के मुताबिक वह खुद भी बेटे की सोशल मीडिया की सनक से परेशान था ,उसने कुछ समय पूर्व ही उसके मोबाइल से कई ऐसे सोशल साइट्स प्लेटफार्म डिलीट करवा दिए थे,जिन पर वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते थे,क्योंकि वह पहले ही इस बात का अवलोकन कर चुके थे कि वह सोशल साइट्स पर अधिक सक्रिय रहता है,और काफी वीडियो बनाकर अपलोड करता है,लेकिन जब घर पर कोई नही था,तो बेटे ने फिर से एप्पलीकेशन को इंस्टाल कर लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिए
हीरा नगर थाने के पुलिस अधिकारी किशोर कुमार के मुताबिक  इलाके म रहने वाले किशोर की मौत की जानकारी मिली थी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया,मोबाइल पर वीडियो बनाने के दौरान हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है ,मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है,हादसे के वक़्त बच्चे के आसपास मौजूद बच्चों के बयान के बाद स्थिती स्पष्ट होगी, विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी

Updates

+