• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बाहरी गाड़ियों की स्नीफर डॉग की मदद से आजाद नगर पुलिस ने की चेकिंग

by NewsDesk - 15 Dec 21 | 139

इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद नशे को लेकर पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में पुलिस ने रिंग रोड पर स्नीफर डॉग की मदद से बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की। आगे भी अलग-अलग समय पर चेकिंग की जाएगी।
आजाद नगर पुलिस ने मंगलवार रात विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी के के निर्देशन में पुलिस टीम ने मूसाखेड़ी चौराहे पर स्नीफर डॉग की मदद से गाड़ियों की चेकिंग की। इसमें मुख्यता बाहर से आने वाली गाड़ियों पर पुलिस की नजर थी। रिंग रोड से काफी बाहरी गाड़ियां होकर गुजरती है। पहले कई कार्रवाई में पुलिस ने गाड़ियों से मादक पदार्थ जब्त किए है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर मादक पदार्थों को छिपाकर तस्करी करते हैं। इसी को देखते हुए स्नीफर डॉग की मदद पुलिस मादक पदार्थों की तलाशी के लिए ले रही है। आगे भी पुलिस इसी तरह से अलग-अलग समय पर चेकिंग जारी रखेगी।

Updates

+