• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर में लंबे वक्त के बाद कोरोना पोजेटिव मरीजो का दहाई में आया आंकड़ा, स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीर

by NewsDesk - 15 Dec 21 | 128


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
आम आदमी की लापरवाही कही फिर भारी ना पड़ जाए कयू कब कम हुए कोरोना मरीजो को लेकर आम शहरी ने कोरोना को पूरी तरह खत्म होना मान लिया और नतीजा आंकड़ों में दहाई सामने आना...शहर इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजो की तादाद एक दर्जन से ज़्यादा यानी 13 सामने आई है और स्वास्थ्य विभाग के इंदौर प्रमुख के अनुसार गहन चिंता का विषय है...
इंदौर में लंबे वक्त बाद एक बार फिर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया ओर मंगलवार को इंदौर में 6787 सैंपलों की जांच  की गई थीं... सीएमएचओ के अनुसार 13 मरीजो में दो परिवारों के 6 मरीज मिले है और सामने आए पकोटिव मरीजो की फिलहाल कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है...पोजेटिव मरीजो को एमआरटीवी ओर राधा स्वामी सेंटर में भर्ती किया जाने की बात डॉक्टर सत्या ने कही...ओमिक्रोन की पकड़ करने ओर तलाश करने के लिए नवम्बर माह में पोजेटिव मिलने वाले मरीजो की जीनोम सिक्वेंस जांच भी कराई जा रही है ...वेक्सीन ला दूसरा डोज़ बेहद ज़रूरी बताते हुए ज़िम्मेदार ने सभी को दूसरा दोज़ लगवाने की सख्त हिदायत भी दी...

Updates

+