• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर नगर निगम के रिमूवल गेंग का अमानवीय चेहरा....

by NewsDesk - 15 Dec 21 | 159


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर मैं स्वछता कि तस्वीर बदलने वाले निगम कर्मियों का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है निगम की रिमूवल गैंग ने एक बार फिर गुंडागर्दी करते हुए सड़क पर अपना व्यवसाय संचालित करने वाले के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो सोशयल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जिसमें राजवाड़ा चौराहे के पास सड़क पर फुटपाथ पर सामान बेचने वाले युवक का सामान  फेंकते नजर आ रहे दरअसल निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कल ही अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि किसी के साथ बदतमीजी ना करें लेकिन उसके कुछ ही देर बाद यह घटनाक्रम निगम कर्मियों द्वारा कर दिया गया जिसका वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ अब देखना यह होगा कि आयुक्त इस पूरे मामले पर दोषी निगम कर्मियों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है.

Updates

+