• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर से भी गहरा नाता रहा है कैप्टन वरुण सिंह का, 23 दिसंबर को था उनको शौर्य चक्र मिलने का सेलिब्रेशन

by NewsDesk - 16 Dec 21 | 178


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इंदौर से गहरा नाता रहा है,शहीद वरुण सिंह इंदौर में रहने वाली गीतांजलि से  विवाह किया था गीतांजलि और वरुण की पहली मुलाकात पुणे के कॉलेज में हुई थी उस दौरान कैप्टन वरुण पुणे ट्रेनिंग कैंप में थे और गीतांजलि एक प्रोफेशनल कॉलेज से एमबीए का कोर्स कर रही थी गीतांजलि के मामा ने वरुण से गीतांजलि की मुलाकात कराई इसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और 2008 में इंदौर से साउथ तुकोगंज में शादी हुई। 
वरुण का ससुराल इंदौर के साउथ तुकोगंज के 1/3 कैलाश सिंह नर्सिंग होम है, 20 जनवरी 2008 को इंदौर के क्रॉउन पैलेस होटल में शादी का रिसेप्शन दिया था। डॉ कुसुम सिंह गीतांजलि की बड़ी मम्मी को कैप्टन वरुण सिंह बड़ी मम्मी कहते थे और अक्सर उनके पास वक्त बिताया करते थे अपने साथ जीतने वाली हर बात को कैप्टन डॉ कुसुम से साझा करते थे। डॉ कुसुम ने बताया कि एक बार प्रतिभा पाटिल उनके प्लेन में ट्रायल के दौरान मुंबई से उड़ान भरकर गई थी वरुण सिंह ने डॉक्टर कुसुम को बताया कैप्टन वरुण सिंह और उनकी पत्नी गीतांजलि के दो बच्चों की डिलीवरी भी इंदौर के कैलाश सिंह नर्सिंग होम में हुआ था कैप्टन वरुण में अपने एक बेटे का नाम रिद्धिमान और बेटी का नाम आराध्या रखा था। दोनों ही बच्चे की डिलीवरी इंदौर के कैलाश सिंह नर्सिंग होम में हुई थी अक्सर वरुण इंदौर का आना जाना लगा रहता था 23 दिसंबर को वरुण सिंह को मिले शौर्य चक्र के उपलक्ष में ससुराल वालों ने पार्टी का आयोजन क्राउन पैलेस होटल में रखा था पार्टी में आने के लिए कैप्टन वरुण सिंह की फ्लाइट की 15 दिसंबर को टिकट भी बुक हो चुकी थी पर इस दौरान हादसे में वरुण कपूर शहीद हो गए जो कि देश के लिए एक बड़ी क्षति है। शौर्य चक्र जी पार्टी वरुण कपूर के सेलिब्रेशन में परिवार वालों ने 23 दिसंबर को इंदौर के क्रॉउन पैलेस होटल रखी थी जिसमें गीतांजलि की बड़ी बहन ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु से पुणे से अलग-अलग रिश्तेदार शामिल होने वाले थे पार्टी के लिए भव्य आयोजन की तैयारी ससुराल वालों ने पूरी कर रखी थी। 
साउथ तुकोगंज स्थित कैलाश सिंह नर्सिंग होम यही कैप्टन वरुण सिंह का ससुराल है उनकी शादी 2008 में इसी जगह से हुई थी। इस मकान में उनका एक प्राइवेट होम था या अक्सर वह इंदौर छुट्टियां बिताने आते थे और उस वक्त इंदौर के आसपास महू चौराहा घूमने भी जाते थे इंदौर के पोहे जलेबी और इंदौर के नॉनवेज उन्हें काफी पसंद था।

Updates

+