• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अधिकारियों को विधायक की चेतावनी, अगर किसी से पैसा लिया तो नहीं रह जायेगा नौकरी करने का अधिकार

by NewsDesk - 17 Dec 21 | 112

(उमेश बिरथरे) 
पृथ्वीपुर. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर विधायक  डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव का बडा बयान. अधिकारियों को दी खुली चेतावनी की अगर किसी से पैसा लिया तो नहीं रह जायेगा नौकरी करने का अधिकार. यह बात पृथ्वीपुर विधायक डॉ.शिशपाल यादव ने नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम दौरान खुले मंच से कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा की मेरा सपना है की प्रधानमंत्री मोदी जी 2.50 लाख रुपये आपको आवास के लिये भेजते है तो आपके खाते में पूरे 2.50 लाख रुपये पहुंचे और अगर इसमें कोई अधिकारी कर्मचारी या दलाल पैसा मांगता है तो इसकी सूचना मुझे दे. उन्होंने कहा मेरा सबसे पहला काम है की पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के कोने कोने से अन्याय, अत्याचार और भृष्टाचार का सफाया हो जाये. इसके साथ ही उन्होंने कहा की मेरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में इतना बड़ा काम होगा जो आजतक बुंदेलखंड के किसी छोटे शहर में नही हुआ होगा.

Updates

+