• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर आये केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, बोले - प्रगति में कोई कमी नही छोड़ेंगे

by NewsDesk - 17 Dec 21 | 163

ग्वालियर। तीन दिन के दौरे पर आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी और बेटी के साथ ग्वालियर आये। ग्वालियर आगमन पर सिंधिया की अगवानी ऊर्जा मंत्री प्रधुमन तोमर, नगरीय आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठ खेड़ा सहित तमाम भाजपा नेताओं ने की।
पत्रकारों से चर्चा में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर नगर सहित ग्रामीण इलाके के लिए सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति पर केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य डबल इंजन वाली सरकार के द्वारा ग्वालियर की प्रगति में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। हाल ही में होने जा रहे पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि किसान हित में प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्राचीनता की बात करे तो काशी विश्वनाथ का जो पूर्ण सौन्दर्यीकरण हुआ है वह सबके समाने है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा पांचों प्रदेशों में चुनाव जीतेगी।

Updates

+