• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को फॉर एस का फार्मूला दिया, साथ बैठकर खाना भी खाया

by NewsDesk - 18 Dec 21 | 146

केंद्रीय मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में ज्यादा समय दे रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के तीन मंडलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और हर कार्यकर्ता से परिचय भी लिया। सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पहले खुद खाना परोसा और फिर उनके साथ बैठकर खाना भी खाया। 
इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि  उनका सतत प्रयास रहता है अपने कार्यकर्ताओं संवाद करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को फॉर एस का फार्मूला भी दिया। जिसमें सरलता, स्वच्छता, स्वयंसेवक और श्वेच्छा को महत्वपूर्ण बताया। ग्वालियर में ज्यादा समय देने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जहां मेरी उपस्थिति मांगी जाती है... वहां जाना मेरा दायित्व है और फिर ग्वालियर तो मेरा घर है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया कि वह उत्तर प्रदेश में वो क्या चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे... तो उनका जवाब था कि पार्टी उन्हें जहां की भी जिम्मेदारी देंगे वहा जाएंगे। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता इस बात से खुश थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे... एक घर के सदस्य के नाते बातचीत की है, साथ ही उन्हें खाना भी परोसा।

Updates

+