• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बढ़ते कोरोना को देखते हुए लिया प्रण, बगेर मास्क और उचित दूरी के नही मनाएंगे पर्व

by NewsDesk - 22 Dec 21 | 158


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर - प्रेशियस पर्ल ओर संस्था सवेंदना इंदौर में एक अनोखी पहल करते हुए इस बात का प्रण लिया क्या त्योहारों के देश भारत में अब जो भी त्यौहार हमारी संस्था मनाएगी उसमें 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी यह हमारा सिद्धांत रहेगा हाल ही की बात की जाए तो साल के आखिर में मनाए जाने वाला क्रिसमस पर्व का सेलिब्रेशन करने के लिए संस्था के सदस्य शहर के एक निजी होटल में पहुंचे ताज्जुब हुआ कि 30 से अधिक संख्या में एक साथ महिलाएं खुशियों में झूम रही थी क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही थी देखने वाली बात यह है की सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था इतना ही नहीं संस्था की एक सदस्य ने आम आदमी के लिए कुछ गुस्से में इतना भी कहा कि सरकार द्वारा दी गई कोरोनावायरस इन का पालन हम नहीं करते हैं लेकिन जब हालात बिगड़ते हैं और लॉक डाउन की स्थिति आती है तो फिर कोरोना प्रोटोकॉल को याद करते हैं और सरकार को दोषी ठहराते हैं कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन पढ़ी लिखी हो समझदार महिलाओं ने एक बेहतर सोच के साथ एक खूबसूरत संदेश आम शहरी के लिए दिया जिसमें मुख्य आकर्षण तेजी से फैल रही कोरोना महामारी और उसकी रोकथाम और बचाव को सामने रखते हुए खुशियों को बांटा...

Updates

+