• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

24 घंटे में वॉटसएप नंबर पर 450 शिकायतें, किसी को 51 रुपए का इनाम नहीं मिल सका

by NewsDesk - 24 Dec 21 | 132

ग्वालियर में नगर निगम की सीमा में कचरा फेंकने वालों के फोटो-VIDEO दिए गए वॉटसएप नंबर पर शेयर करने वाले को तत्काल 51 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। बशर्ते जिस मोबाइल नंबर से आपने वॉटसएप पर फोटो और VIDEO भेजा है उस पर आप फोन पे, गूगल पे व अन्य ई-वॉलेट का यूज भी करते हों। मंगलवार को ग्वालियर कमिश्नर ने अपने फेसबुक वॉल पर इस अभियान को शेयर भी किया है। पहले दिन 24 घंटे में वॉटसएप नंबर पर 450 शिकायतें फोटो और VIDEO के साथ आई हैं। पर इनमें से 95 % मामले कचरे के ढेर के हैं और 5 फीसदी में फेंकने वाला साफ नजर ही नहीं आ रहा है। इसलिए किसी को 51 रुपए का इनाम नहीं मिल सका है। 
ऐसा स्वच्छता को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। स्वच्छता में लगातार पिछड़ने के बाद अब ग्वालियर की रैंक सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पहले नगर निगम के अफसरों का दल इंदौर पहुंचा और वहां प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ इंदौर का भ्रमण किया। यहां अफसरों से इंदौर मॉडल को समझा और उसी मॉउल को ग्वालियर में अपनाने की योजना है। इसके साथ-साथ स्वच्छता की दिशा में ग्वालियर ने एक नया कदम उठाया है। नगर निगम ने एक वॉटसएप नंबर - 9406915779 जारी किया है। इस नंबर पर नगर निगम के किसी भी स्पॉट से कचरा फेंकने वाले का फोटो-VIDEO बनाकर भेजने पर 51 रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की है। सोमवार से यह प्रयास लागू कर दिया गया है। पहले नगर निगम ने कचरे के फोटो और VIDEO भेजने वालों को 51 रुपए इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इस योजना में संशोधन कर कचरा फेंकने वाले के फोटो को जरुरी बताया गया है जिससे गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पूर्व पार्षदो का कहना है... ये सिर्फ निगम की दिखावे की योजना है, जिस भी व्यक्ति ने फोटो ओर वीडियो भेजों है, उन्हें कुछ भी नही दिया गया है। 

Updates

+