• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को जयंती पर पत्रकारों ने किया याद

by NewsDesk - 25 Dec 21 | 154

ग्वालियर । आज शनिवार को फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में  दोपहर 3 बजे भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की  जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा मध्यप्रदेश पत्रकार संघ इलेक्ट्रॉनिक् मिडिया प्रदेश अध्यक्ष राज दुवे , संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चन्द्र वरिष्ठ पत्रकार संजय त्रिपाठी, विष्णु अग्रवाल, रवि यादव, पवन पाल , फोटोजर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल (छोटू) महासचिव रवि उपाध्याय कोषाध्यक्ष जयदीप सिकरवार,बिक्रम प्रजापति रविन्द्र् चौहान, शाहिद खान , मुकेश बाथम, विनोद माहूने , देवेन्द्र सोनी, महेश भदौरिया आदि उपस्थित थे।

Updates

+