• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

by NewsDesk - 25 Dec 21 | 156


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
जानलेवा वायरस करोना के बढ़ते कदम एक बार फिर से इंदौर को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है पिछले कुछ दिनों में इंदौर जिलाधीश मनीष सिंह द्वारा आमजन को कोरोना प्रोटो काल का पालन करने की सलाह दी गई थी फिलहाल शहर में वायरस का डर और कलेक्टर की बात का कोई असर नजर नहीं आ रहा है माना जा सकता है कि सड़कों पर बेखौफ घूमते बगैर मास्को के लोग और शारीरिक दूरी का दिल खोलकर मखौल उड़ाते बढ़ते कोविड के मरीजों को आमंत्रण देना माना जा सकता है.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार रात आए 20 के पार कोरोना के नए मरीज स्वास्थ विभाग जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं ओर  कोरोना मरीजो का बड़ा विस्फ़ोट इंदौर में शुक्रवार को हुआ जब 20 के पार पहूचा आंकड़ा एक दिन में नए मरीजो का आना शहर को सम्भावित तीसरी लहर की ओर ले जाने का इशारा माना जा सकता है...22 मरीज एक साथ शुक्रवार को जारी बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने बताएं हैं साथ ही 5 रिपीट भी हुए है  हालांकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 दिन पहले ही पूरे मध्यप्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया है गौरतलब है कि शासन और प्रशासन आम आदमी की स्वास्थ्य की चिंता के मद्देनजर सारे कदम उठा रहा है लेकिन आम आदमी है कि प्रोटोकॉल का पालन करने का नाम ही नहीं ले रहा...

Updates

+