• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पंचायत चुनाव पर लगी रोक... लेकिन राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की पंचायत शुरू

by NewsDesk - 27 Dec 21 | 133

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान... कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया...कांग्रेस पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को कोर्ट ले गई...उससे पिछड़े वर्ग का आरक्षण और चुनाव प्रभावित हुआ...अब जब भी चुनाव हो पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार मिले.. दिग्विजय सिंह के गौ मांस वाले बयान पर बोले दिग्विजय सिंह जी काम की बात करते नहीं है उनके काम की बात करते हैं मुझे लगता है कि वह हिंदू है और गौ मांस खाने की बात करते हैं तो अपना नाम दिग्विजय सिंह के बदले बदल लेना चाहिए. 
वही दिग्विजयसिंह द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर  की गई टिप्पणी  पर बोले कि कि पता नही दिग्विजयसिंह महिलाओं के एक्सपर्ट है उनकी नजर इधर उधर रहती होगी उनकी नजरो में महिलाएं रहती होगी मेरी नजर में तो सब महिलाएं देवी है. वही कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी का बीजेपी पर पलटवार...कहा..कांग्रेस पहले दिन से कह रही है कि संवैधानिक तरीके से हो पंचायत चुनाव...बीजेपी की संविधान और कोर्ट के प्रति कोई आस्था नहीं...राज्यपाल से अध्यादेश लाए और उन्हीं से निरस्त करवाया... लोगों को गुमराह कर तंत्र को परेशान करना शिवराज सिंह चौहान के काम करने का तरीका.  दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले जीतू पटवारी की भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा इनके बोलने का और काम करने का तरीका वह उस संदर्भ में होगा. जहां तक गाय माता का संदर्भ मेरे घर में चाहे भोपाल हो चाहे इंदौर हो या मेरे खेतों वहां हम गाय माता की सेवा करते हैं गाय माता इस देश की आस्थाओं का विषय है और गाय माता को उस रूप में मां जैसा व्यवहार हो इस तरीके के भाव हर भारतीय के बनते हैं

Updates

+