• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

तानसेन समारोह: पहली पंक्ति में कुर्सी ना मिलने के चलते कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार नाराज

by NewsDesk - 27 Dec 21 | 151

ग्वालियर में तानसेन समारोह के दौरान मंच पर उस वक्त सन्नाटा छा गया जब कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पहली पंक्ति में कुर्सी ना मिलने के चलते नाराज हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें दूसरी पंक्ति पर बैठने की अपील की गई लेकिन वह नहीं माने। इस तस्वीर को देख कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया सहित सूबे के अन्य मंत्री भी हैरान हो गए। देखते ही देखते कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम को छोड़ चले गए। 
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए क्योंकि दूसरी और मंच पर मौजूद अन्य सभी अतिथि इस घटना के सार्वजनिक होने से अंदरूनी नाराज हो गए। काफी देर तक कांग्रेस विधायक को मनाने का फोन के जरिए प्रयास हुआ उनके लिए पहली पंक्ति में कुर्सी लगाए जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद कांग्रेस विधायक की नाराजगी दूर हुई और वह कार्यक्रम में वापस लौट मंच पर बैठे। कार्यक्रम के समापन पर मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि उन्हें जिस सम्मान के साथ बुलाया गया उस सम्मान का ध्यान मंच पर नहीं रखा गया था यही वजह थी कि उस वक्त वह नाराज हुए थे लेकिन उन्होंने सोचा कि यह स्वर सम्राट तानसेन जी की याद में आयोजित कार्यक्रम है और उनके कार्यक्रम को छोड़कर जाना ठीक नहीं है ऐसे में उनके सम्मान के लिए वह वापस कार्यक्रम में लौटे थे।

Updates

+