• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भाजपा सरकार में गांव से लेकर जिला स्तर तक 20 से 30% का कमीशन लिया जा रहा है: दिग्विजय सिंह

by NewsDesk - 28 Dec 21 | 144

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आज पीसीसी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस की रीति-नीति के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, अब 2022 आने वाला है तो वे अपने इस वादे को पूरा करें. पंचायत चुनाव में नियमों का पालन नहीं किया गया था. भाजपा का यह गलत निर्णय था क्योंकि पूर्व से जो नियम और कानून थे, उनका पालन न करके अध्यादेश लागू किया गया. जोकि सरासर गलत था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव से लेकर जिला स्तर तक 20 से 30% कमीशन लिया जा रहा है, यह वसूली पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से उनके लोग करते हैं. 15 लाख और बीजेपी का अंतरंग संबंध है. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के 15 लाख तक भ्रष्टाचार के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 15 लाख और भाजपा का अंतरंग संबंध है. मोदी जी काला धन लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख देना चाहते थे. अब सांसद जी बोल रहे हैं कि 15 लाख तक के भ्रष्टाचार को हम नजरअंदाज कर देंगे. इसमें सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को कितना हिस्सा मिल रहा है.
कांग्रेस विधायक व दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि वो उनका समर्थन करते हैं. गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह हमारा मुख्य धर्म ग्रंथ है, हम उसका सम्मान करते हैं.महात्मा गांधी पर भद्दे कमेंट करने वाले कथित संत कालीचरण को दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आदमी बताया है. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है. उसे तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए.

Updates

+