• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मॉक ड्रिल: इंदौर एयरपोर्ट रनवे पर हुआ प्लेन क्रैश

by NewsDesk - 28 Dec 21 | 133

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में सोमवार दोपहर इंदौर एयरपोर्ट के आइसोलेशन वे पर फ्लाइट नंबर एबीसी 111 में उड़ान भरते समय स्किड होकर आग लगने की खबर मिलते ही एयर ट्रेफिक कंट्रोल हरकत में आया और उन्होंने तुरंत फुल इमरजेंसी घोषित करते हुए सभी संबंधित विभागों को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा. साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सारे विभागों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। 
हम दर्शकों को बताना चाहते हैं, यह कोई सत्य सही दुर्घटना नहीं, बल्कि एयरपोर्ट अथॉरिटी का द्विवार्षिक ड्रिल था। जिसमें सभी संबंधित विभागों का रिस्पांस टाइम और उनकी दक्षता किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तथा सभी संबंधित विभागों का आपसी समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए या मॉक ड्रिल की गई।

Updates

+