• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना- वाह मोदी जी! दिन में रैली, रात में दूरी

by NewsDesk - 28 Dec 21 | 179

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. मोदी जी दिन में रैलियां करते हैं और शाम को दूरी रखने की बात कहते हैं. उन्होंने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर CM शिवराज सरकार को भी घेरा.
भोपाल के जेपी अस्पताल में कोविड के मेरीजों के लिए आईसीयू वार्ड का शुभारंभ करने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर कोसा. दिग्विजय सिंह ने मोदी की रैलियों को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिन में मोदी जी रैली करते हैं और शाम को सामाजिक दूरी की बात करते हैं, यह उनके कथनी और करनी में अंतर है. अगर रैलियां नहीं करेंगे तो कोरोना की दूरियां वैसे ही कम हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज द्वारा महात्मा गांधी को लेकर दिए विवादित बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कालीचरण महाराज बीजेपी-आरएसएस का आदमी है. वह भगवा का अपमान कर रहा है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए. मध्यप्रदेश में कालीचरण के छिपे होने की अटकलों पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर मध्य प्रदेश में कालीचरण को पनाह दी जाती है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी.

Updates

+