• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

200 सीसी की स्पोर्ट्स बाईक से फिल्म धूम की तर्ज पर लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले लूटेरे गिरफ्तार

by NewsDesk - 29 Dec 21 | 181


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस ने महिला का मंगलसूत्र लूटने वालेलुटेरी गैंग के  दो आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है। एक हफ्ते पहले स्पोर्ट्स बाइक से आए दो बदमाशों ने घर के बाहर टहल रही महिला का मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए थे।  आरोपी चलती बाइक से ही महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र लूटकर फरार हो जाते थे। लूट के लिए इन दोनों आरोपियों ने 200 CC की बाइक भी खरीदी थी, ताकि वह पकड़ में नहीं आ सकें। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने का मंगलसूत्र सोने का लाकेट,चैन और घटना में प्रयुक्त 200 सीसी की केटीएम बाईक बरामद की हे आरोपी ट्रेवल का काम भी करते हैं।  
इंदौर की द्वारकापुरी थाना पुलिस ने लुटेरी गेंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी 200 सीसी की स्पोर्ट्स बाईक से फिल्म धूम की तर्ज पर लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे दरसअल इंदौर के सूर्यदेव नगर में चार दिन पहले एक लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ओर बाइक नंबर आने के बाद क्षेत्र के सैकड़ों कैमरों का डाटा निकालते हुए दो आरोपियो को दबोच लिया। आरोपियों से बाइक भी बरामद हुई है। दोनों सनावद के रहने वाले है। तेजी से भागने के लिए उन्होंने 200 सीसी की बाइक खरीदी थी। पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर की दोपहर सूर्यदेव नगर में घर के बाहर खड़ी महिला की बाइक सवार दो बदमाशों ने चैन लूट ली थी। आरोपी अपनी बाइक सहित सीसीटीवी में विदुरनगर,अहीरखेड़ी और फिर चंदन नगर इलाके से जाते दिखाई दिए थे। पुलिस ने फुटेज देखे तो बाइक बड़ी कंपनी की थी। इलाके में उक्त बाइक रखने वाले बदमाशों को खंगाला गया। इलाके में करीब 12 के लगभग बाइक ऐसी मिली। इसी बीच शहर में हाईवे पर जाने वाले रास्तों में फुटेज पुलिस के पास पहुंचे। इसमें आरोपी निलेश मसकरा और सागर गुप्ता की पहचान हो गई। पुलिस दोनों के पीछे सनावद तक पहुंची। यहां से बाइक सहित पकड़कर दोनों को इंदौर लेकर आ गई।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने का मंगलसूत्र सोने का लाकेट,चैन और घटना में प्रयुक्त 200 सीसी की केटीएम बाईक बरामद की हे
पुलिस दोनों आरोपी को इंदौर लेकर पूछताछ की तो  पता चला की दोनों आरोपी ट्रेवल्स का काम करते है और अब तक तीन वारदातें कबूली है, जिसमें राजेन्द्र नगर,जूनी इंदौर,भंवरकुआ ओर,अन्नपूर्णा इलाके में भी वारदात करना बताई है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जल्द भागने के लिए 200 सीसी की बाइक भंवरकुवा थाना क्षेत्र से चुराई थी । जिससे की वह चंद मिनटों में लोगो की आंखो से ओझल हो जाते थे। फिलहाल आरोपियों से ओर लूट के मामले में पूछताछ की जा रही है।

Updates

+