• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बीएसएनएल के अधिकारी देशव्यापी हड़ताल पर

by NewsDesk - 30 Dec 21 | 121


बीएसएनएल के आल इंडिया एक्जीक्यूटिव एसोसियेशनों के जॉइंट फोरम के आवाहन पर अधिकारी वर्ग द्वारा सिटी सेंटर पर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय संचार भवन पर तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया | जिसमें बीएसएनएल मेनेजमेंट द्वारा लिये जा रहे अदूरदर्शी निर्णयों एवं निजीकरण की दिशा में लिए जा रहे निर्णयों का विरोध किया गया | इस दौरान मांगे रखी गई कि लंबित प्रमोशन आदेश जारी किये जाएँ  , रिस्ट्रकचर के नाम पर खाली पद समाप्त न किये जाएं।
उच्च पदों पर बाहर से होने वाली भर्ती न की जाए।  वेतन अनियमितताएं दूर की जाएं एवं अन्य मांगें शामिल हैं। अगर जल्द ही इन मांगों पर ध्यान  नहीं दिया गया तो आगामी 3 जनवरी से समस्त अधिकारी वर्ग द्वारा सामूहिक रूप से कार्य बन्द कर दिया जाएगा | इस दौरान जॉइंट फोरम ऑफ एक्जीक्यूटिव एसोसियेशन की तरफ से श्री हिमांशु मिश्रा , श्री नित्यानंद दीक्षित , श्री भूपेन्द्र शर्मा , श्री राहुल श्रीवास्तव , श्री के. के. बादल , श्री आर के अग्रवाल , श्री मनीष श्रीवास्तव श्री शशांक शुक्ल , चंद्रमोहन तोमर इत्यादि उपस्थित रहे |

Updates

+