• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ग्वालियर आए, कहा - दिग्विजय सिंह का एजेंडा उनको ही नुकसान पहुंचाता है

by NewsDesk - 30 Dec 21 | 171

केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं इस दौरान उन्होंने खजुराहो में संत कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद बयान दिया है... प्रह्लाद पटेल ने कहा है, मैं ऐसे मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, मुझे लगता है कि किसी का मन तत्व किसी से मेल नहीं खाता होगा... लेकिन गांधीजी के बारे में ऐसी सार्वजनिक टिप्पणियां करने वालो का समर्थन ना करें तो अच्छा है। वही पहलाद पटेल ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर नसीहत दी है.... उन्होंने कहा है, मेरी सलाह है, अगर दिग्विजय सिंह सनातनी हिंदू है, तो ऐसे बयानों से बचना चाहिए, उनका एजेंडा हमेशा उनको ही नुकसान पहुंचाता है, पार्टी का नेता तो उनसे जो कहलाता है जो वह कहते है.... मेरे उनके दोनों प्रकार के संबंध रहे हैं वह मेरे मित्र भी रहे हैं और शत्रु भी रहे।

Updates

+