• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

25 हितग्राहियों को वितरित किये गैस सिलेंडर व चूल्हा

by NewsDesk - 30 Dec 21 | 148


ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 10 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, सिलेंडर व गैस चूल्हा मुफ्त वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं खुद घर-घर जाकर शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाउंगा। कोई भी गरीब व्यक्ति शासन की किसी भी योजना से वंचित नहीं रहे, इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। शासन की प्रत्येक योजना का लाभ हितग्राही को उनके घर के नजदीक मिले इसके लिए क्षेत्र में कैंप आयोजित किये जाएगें। 
वार्ड-10 के आहूखाना घासमंडी में 25 पात्र महिला हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर ऊर्जा मंत्री तोमर ने वितरण किये। गैस कनेक्शन  पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही देश व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रीय आमजन से अपील करते हुए कहा कि कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें, रोड पर डालने से गंदगी फैलती है। हमें स्वच्छता की आदत को अपनाना होगा तभी हमारा नौनिहाल खुशहाल रह पाएगा और हमारा शहर स्वच्छता में अव्वल आ पायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं। सिविल अस्पताल को सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है, आपकी सुविधा के लिए किशन बाग में भी नया अस्पताल बनने जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आमजन की सुविधा के लिए लगभग 15 हजार पात्र परिवारों को राशन की पात्रता पर्ची का लाभ दिया जा चुका है। अगर आपके क्षेत्र में कोई गरीब पात्र हितग्राही है जिसको राशन नहीं मिल रहा है तो आप अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय पर आवेदन जमा कर सकते हैं। साथ ही मेरे 38 नम्बर कार्यालय पर भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

Updates

+