• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अमूल घी के डब्बे से भरा ट्रक पलटा, लूट ले गए रहवासी

by NewsDesk - 30 Dec 21 | 158


एक कहावत है माले मुफ्त दिले बेरहम... ऊपर कही गई कहावत शहर इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में साफ देखी और सुनी गई दरअसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ी पुलिया पर अनियंत्रित होकर घी के डब्बे से भरा ट्रक पलट गया. तो आसपास के रहवासियों ने हुई इस अनहोनी का फायदा उठाते हुए पलटी खाए ट्रक के माल को लूटना शूरू कर दिया यहां तक ट्रक से लुटे माल को अपने घरों में ले जाकर छुपा लिया...  
घी के डब्बे को ले जाने में पुलिस ने पहुंचकर डब्बे रख वाये पलटने के बाद ट्रक में से निकल रहा था. धुंआ फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी पहुंची मौके पर आस-पड़ोस के रहवासी ले गए डब्बे ले गए. चश्मदीदों ने बताया कि लोग कार रोककर भी ले गए अपने घी के डब्बे साथ ही हाईवे है बस वाले भी रुके और डब्बे लेकर चलते बने पुलिस मौके पर पहुंची और दो राहगीरों में आस-पड़ोस से करीब 20 के आसपास डब्बे वापिस बुलवाए गए... किसी के साथ बुरा हुआ और रहवासियों ने उसका फायदा लेना चाहा, लेकिन पुलिस की ततपरता के3 चलते मंसूबे नाकाम रहे... हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान मीडिया में नही आया था...

Updates

+