• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बैजाताल पर नवनिर्मित कला दीर्घा में युगल प्रदर्शनी का उद्घाटन

by NewsDesk - 31 Dec 21 | 163

रंग शिल्प समिति एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर से प्रारंभ 15 दिवसीय कला समारोह के तीसरे चरण में ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने यहां रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर बैजाताल पर नवनिर्मित कला दीर्घा में डॉक्टर संजय धवले और केशव प्रसाद श्रीवास्तव की युगल प्रदर्शनी का भव्य समारोह में उद्घाटन किया l उन्होंने  प्रदर्शनी को प्रेरणादायक निरूपित करते हुए नगर के कलाकारों को कला आयोजनों में ग्वालियर स्मार्ट सिटी के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया l 
उन्होंने रंग  शिल्प संस्था  के प्रयासों को साधुवाद देते हुए नियमित कला कार्यक्रमों के आयोजन का कैलेंडर बनाने और उस पर अमल करने का सुझाव दिया l श्रीमती जयति सिंह ने पूरी गंभीरता से रूचि लेते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा दोनों कलाकारों के कामों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की l  कला में गहरी पैठ रखने वाली श्रीमती सिंह ने पेंटिंग और मूर्तियों का बारीकी से अवलोकन किया l  उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में श्री के पी श्रीवास्तव की 23 पेंटिंग और 14 मूर्तियां तथा डॉ संजय धवले की 16 पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं l इन  कलाकृतियों में  विषयों और रंगों की विविधता, जीवन और कुदरत का सुंदर चित्रण मिलता है l  समकालीन कला दृष्टि से देखे तो इनमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति का अनोखा सौंदर्य दृष्टव्य है l  प्रदर्शनी 3 जनवरी तक दर्शकों के लिए प्रातः 11:00 बजे से  शाम 7:30 बजे तक खुली रहेगी l उद्घाटन अवसर पर नगर के  मूर्धन्य कलाकार ,कला शिक्षक, छात्र और नगर के गणमान्य कला प्रेमी नागरिक उपस्थित थे l

Updates

+