• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

by NewsDesk - 31 Dec 21 | 140


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
कालीचरण माहराज की छतीसगढ़ पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश आकर गिरफ्तारी को लेकर हिंदूवादी संघठनो ने किया प्रदर्शन , राजवाड़ा पर हिन्दू महासभा द्वारा छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री  किया पुतला दहन, कालीचरण माहराज को रिहा करने की कर रहे है मांग , कांग्रेस को बताया हिन्दू विरोधी. पिछले दिनों  कालीचरण माहराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की थी टिप्पणी. छतीसगढ़ पुलिस ने खजुराहो से कालीचरण माहराज को किया था गिरफ्तार. 
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में ही लगातार हिंदूवादी संगठन विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर रहे हैं शुक्रवार को हिंदू महासभा द्वारा राजवाड़ा पर महाराज की गिरफ्तारी को लेकर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया साथ ही छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस के नेता लगातार हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी किताब में हिंदुओं का आस्था को ठेस पहुंचाई गई है लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई जब एक हिंदू संत अपनी विचारधारा साझा करता है तो कांग्रेस द्वारा उसे दबाने का काम किया है हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ सरकार ने जल्द रिहा नहीं किया तो आगामी समय में हिंदूवादी समाज एकत्रित होकर विरोध स्वरूप पूरे देश में उग्र प्रदर्शन करेगा. कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद लगातार हिंदूवादी संगठन विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर रहे हैं.

Updates

+