• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर में गांधी जी की हत्यारोपी रहे डॉ दत्तात्रेय की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

by NewsDesk - 31 Dec 21 | 176

ग्वालियर में महात्मा गांधी को लेकर संत कालीचरण द्वारा अभद्र टिप्पणी किये जाने का मामला थमने के बाद अब ग्वालियर में गांधी जी की हत्या के आरोपी रहे डॉ दत्तात्रेय सदाशिव राव परचुरे की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे और डॉ सदाशिव परचुरे के लगे जयकारे. 
महात्मा गांधी की हत्या में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का सहयोग करने वाले दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की आज 37 वीं पुण्यतिथि है.  हिंदू महासभा के दफ्तर में कार्यक्रम हुआ  आयोजित. महात्मा गांधी हत्याकांड में आरोपी रहे डॉ दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे पर गांधी जी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को पिस्टल उपलब्ध कराने का आरोप है. ग्वालियर में कई दिन अपने घर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे ने शरण भी दी थी. पुण्यतिथि पर हिन्दू महासभा के दफ्तर में डॉ परचुरे की तस्वीर का किया गया अनावरण, पूर्व घोषित था कार्यक्रम, पुलिस की अनुपस्थिति से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल.    

Updates

+