• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

नगर निगम आयुक्त ने किया गौशाला का भ्रमण, गोपाल सम्मान समारोह शुरु

by NewsDesk - 01 Jan 22 | 143

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित आदर्श गौशाला लालटिपारा  में नगर निगम आयुक्त किशोर  कन्याल के द्वारा शनिवार को गौशाला भ्रमण कर "गोपाल सम्मान समारोह" की शुरुआत की गई । इस अवसर पर आदर्श गौशाला का संचालन कर रहे स्वामी ऋषभदेवानंद महाराज, डॉ. के.एस. बघेल, प्रदीप श्रीवास्तव, आदित्य भदोरिया के द्वारा विशेष  सहयोग प्रदान किया गया । साथ में गौ सेवक एवं गौ भक्त उपस्थित थे। 
कार्यक्रम के दौरान  कर्मचारियों को स्वच्छता का नारा लगवाकर स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई । साथ ही गौशाला में  पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 4-8 माह की बछड़ियों को ब्रूसलोसिस के प्रतिबंधात्मक टीकाकरण भी प्रारंभ किया गया। गौशाला प्रबंधन समिति श्रीकृष्णायन के संतो द्वारा कर्मचारियों को गर्म वस्त्र (जैकेट) का वितरण किया गया। निगमायुक्त कन्याल ने कर्मचारियों के गौशाला हेतु सुझावों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान आयुक्त कन्याल द्वारा गौशाला कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दिए जाने की बात कही गई । उन्होंने कहा की शहर एवं आदर्श गौशाला के समीप भैंसो से हो रही अस्वच्छता व अतिक्रमण को समाप्त करने की जायेगी जिससे गौशाला आवागमन एवं उसकी बाहरी सुंदरता सुदृढ़ हो सके।

Updates

+