• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सरकार नौकरियाँ नहीं निकालती तो बड़ा आंदोलन होगा: मितेंद्र सिंह

by NewsDesk - 01 Jan 22 | 171

ग्वालियर। कोरोना से बेहिसाब मौतों और डीजल पेट्रोल गैस पर बढ़ती महँगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने में नाकामयाब रहने के बाद कांग्रेस ने सरकार को बेरोजगारी पर घेरने की तैयारी कर ली है, फूलबाग के गाँधी उद्यान के सामने बैठे काँग्रेस के युवक प्रदेश सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह का प्रदेश के युवा बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है, क्योंकि रोजगार प्रदेश के लाखों  बेरोजगार युवाओं की सबसे कमजोर नस है और पिछले चार वर्ष से प्रदेश सरकार ने नौकरियाँ नहीं निकाली हैं. पुलिस, स्वास्थ्य शिक्षा समेत तमाज्ञ ऐसे विभाग हैं जिनमें हजारों पद खाली हैं। वहीं कुछ विभागों में चयन होने के बाद भी नियुकति नहीं होने से युवा भी ओवरएज होकर बेरोजगार की श्रेणी में भटक रहे हैं, मितेंद्र दर्शन सिंह का कहना है कि यदि सरकार अपने वादे के मुताबिक नौकरियाँ नहीं निकालती है तो युवा वर्ग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा।

Updates

+