• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

नए साल पर महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए निर्भया मोबाइल का शुभारंभ

by NewsDesk - 01 Jan 22 | 157

ग्वालियर में नए साल के मौके पर महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और तत्काल सहायता के लिए निर्भया मोबाइल का शुभारंभ एसपी द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया। निर्भया मोबाइल के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिसके तहत 7049110252 पर कॉल करने पर तत्काल छात्राओं युवतियों और महिलाओं को मदद उपलब्ध कराते हुए एक्शन लिया जाएगा। निर्भया मोबाइल के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा  निर्भया सेल प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। जिसके माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाके विशेषतौर पर स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर के आसपास इसके द्वारा पेट्रोलिंग की जाया करेगी। गौरतलब है कि निर्भया सेल के अंतर्गत शुरू की गई निर्भया मोबाइल के जरिए महिला अपराधों पर कितनी रोकथाम की जा सकेगी यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि इसके जरिए महिला अपराधों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।और तत्काल एक्शन लेते हुए बदमाशो, मनचलो को सबक सिखया जा सकेगा।

Updates

+