• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मेरा क्या कसूर था जो मुझे इतनी भीषण सर्दी में झाड़ियों में फेंक दिया.....

by NewsDesk - 01 Jan 22 | 140


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर शहर जहा एक तरफ नए साल के जश्न में डूबा हुआ था वही 31 फ़ास्ट की रात एक निर्दयी माँ ने अपने दिल के टुकड़े एक दिन की बच्ची को लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर की झाड़ियों फेंक कर फरार हो गईं ....पड़ोस के रहने वाले दो भाइयों  की सूझबूझ से एक दिन की नवजात बच्ची को एक नया जीवन मिला फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में है वही पुलिस अब इस बच्ची की निर्दयी माँ की तलाश कर राही है।
घोर कलयुग...एक दिन की बच्ची को निर्दयी माँ ने फेका झाड़ियो में....100 डायल के आरक्षकों की शुझबूझ से बची बच्ची की जान.... दरसअल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसी नगर के पास झाड़ियों में एक दिन की नवजात बच्ची के रोने की आवाज लगातार आ रही थी वही उधर से गुजर रहे दो युवकों ने जब नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो झाड़ियों में एक नवजात बच्ची जिसकी उम्र 1 दिन की भी नही होगी दिखी वही युवक ने जब पास में जाकर देखा तो इतनी ठंड में नवजात बच्ची जिसके शरीर पर एक भी कपड़ा नही था और बच्ची के शरीर के ऊपर एक फूलों की माला चढ़ी हुई थी संभवतः निर्दयी माँ ने नवजात को मरी हुई समझ का झाड़ियों में फेंका होगा वही दोनो भाइयों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया डायल 100 के दोनो आरक्षकों के साथ मिलकर दोनो भाइयों ने  नवजात को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहा नवजात बच्ची का डॉक्टरों की देख रेख में इलाज चल रहा है  लसूड़िया पुलिस अब नवजात के परिजनों की तलाश कर रही है।

Updates

+