• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

उत्सव महिला संघ की स्थापना, उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना और समाजसेवा

by NewsDesk - 02 Jan 22 | 210

उत्सव महिला संघ की स्थापना छाया वर्मा, आरती वर्मा, नूपुर गोयल ने की है. इस संघ का उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाने का है. जिसका शुभारंभ डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने किया है. इस अवसर पर वंदना ने भगवान श्री गणेशजी का पूजन कर नाम के ऊपर लगी कपड़े की पट्टी को हटाया. इस अवसर पर छाया वर्मा, नूपुर गोयल, आरती वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
इस संघ का उद्देश्य समाज सेवा करना है जिसके माध्यम से वर्षभर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए नृत्य शिक्षा कला के जगत में निशुल्क प्रतियोगिताएं प्रोग्राम कराए जाएंगे. इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ हाउजी गेम डांस और बहुत सारी प्रतियोगिताएं जीती. जिसमें गेम में फर्स्ट प्राइज चंचल वर्मा  ने और केक  प्रतियोगिता में पूनम और नीतू ने जीता. इस कार्यक्रम में प्रीति और एकता, एंकर रीना राखी का भी सम्मान किया गया. इसमें कार्यक्रम ज्वेलरी का स्टॉल प्रीति, कपड़े का स्टॉल फाल्गुनी और पूजा शर्मा ने कॉस्मेटिक का स्टॉल लगाया. सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शॉपिंग का भी लाभ उठाया. कार्यक्रम के अंत में तीनो बहने नूपुर गोयल, छाया वर्मा, आरती वर्मा ने पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता का स्वागत किया. उत्सव में कत्थक नृत्य व शिक्षक श्रीकृष्ण का सम्मान किया गया.  

Updates

+