• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

निवाडी में वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में उत्साह

by NewsDesk - 04 Jan 22 | 124

(उमेश बिरथरे)
पूरे देश मे 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत हो रही है इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश के निवाडी जिले में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई  जहाँ आज पहले  पहले दिन 74 स्कूलों में करीब 22776 ( बाईस हजार सात सौ छियात्तर ) बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सुबह से ही दिखाई दे रही है जहां बच्चे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराने पहुंच रहे हैं. 
आज निवाडी जिले के पृथ्वीपुर नगर के उत्कृष्ट विद्यायल में पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वेक्सीनिग महाअभियान की शुरुआत की उन्होंने बच्चों और नगर के नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा की  देश के साथ साथ विश्व के कई देश इस दंश को झेला रहे है हमने ऐसे लोगो को अपने बीच से खोया है जिनको खोने की हम कल्पना भी नही कर सकते थे चाहे पृथ्वीपुर हो चाहे निवाडी जिला हो टीकमगढ़ हो बुंदेलखंड - मध्यप्रदेश हो भारत हो चाहे विश्व का कोई देश हो हमने कई नामचीन हस्तियों को खोया है इस अबसर पर हम उन्हें याद करते हुये हम अपने नोजवान साथियों से कहना चाहेंगे की जीवन अमूल्य है इस अमूल्य जीवन को हँसी खेल में ना लेते हुये हमे इस बात के प्रति सजग रहा है की कोविड 19 महाबीमारी से बचने के लिये टीकाकरण करना अपरिहार है आवश्यक नही अपरिहार जहाँ अपरिहार होता है वहाँ कोई विकल्प नही होता है वहाँ सिर्फ संकल्प होता है जहाँ संकल्प है वहाँ विकल्प है नही वहाँ अपरिहार हैओर अपरिहार होने के नाते प्यारे बच्चों आपसे कहना चाहते है की आप हमारे देश प्रदेश और पृथ्वीपुर का भविष्य है आप से हमे बहुत आशाएं है अपेक्षा है और आपसे हमे व्यक्तिगत प्यार और स्नेह है एक बच्चा होने के नाते आपको फलता फूलता देखना चाहता हूँ आपको स्वंय ओर आपके परिवार और सभी लोगो को प्रेरित कर टीकाकरण करना है.

Updates

+