• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कमिश्नरी लागू होने के बाद अब पुलिस की कोर्ट भी शुरू

by NewsDesk - 04 Jan 22 | 152


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस कमिश्नर की नवीन कोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गई हे जो एक से दो दिनों में शुरू हो जाएगी वही इस के अलावा शहर में दो और एसीपी अधिकारियो के लिए कोर्ट बनाई गई हे यह सभी कोर्ट को जल्द ही शुरू किया जाने वाला हे नवीन कोर्ट के कायाकल्प के कार्य को लगातार आरआई की  देखरेख कर जल्द से जल्द बचे हुए कार्यों को पूरा करने में लगे हे।
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर  शहर के लिए पुलिस कोर्ट के कार्यो को भी उनके स्थान देखकर तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई गई इंदौर में पहली कोर्ट जूनी इंदौर में बनाई हे वही दूसरी कोर्ट को कोतवाली थाने के ऊपर बनाई गई हे तो पुलिस के मुखिया कमिश्नर कोर्ट को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में तैयार किया जा  रहा हे पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी अपराधों की सुनवाई करेंगे वही इस कोर्ट में उनके अलावा अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर भी अपराधों को सुनेंगे जल्द से जल्द पुलिस की सभी नई कोर्ट को शुरू कर दिया जाएगा।

Updates

+