• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

नए एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने किया पदभार ग्रहण

by NewsDesk - 05 Jan 22 | 160

भोपाल के नए एडिशनल सीपी के तौर पर सचिन अतुलकर ने किया पद भार ग्रहण. 2007 बैच के आईपीएस है सचिन अतुलकर। महीला अपराध और सायबर क्राइम रोकना पाराथमिकता होगी।
पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (देहात जोन) इरशाद वली द्वारा नवागत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन अतुलकर को आज दोपहर पदभार सौंपा गया। फिटनेस के लिए पुलिस जवानी नहीं आम लोगों करेंगे मोटिवेट। IPS सचिन का जन्म भोपाल में हुआ था। उनके पिता फॉरेस्ट सर्विस से रिटायर और भाई मिलिट्री में है। सबसे कम उम्र में आईपीएस बने थे सचिन अतुलकर। सचिन मात्र 22 साल की उम्र में IPS बन गए थे। 1999 में राष्ट्रीय लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं,औऱ उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।

Updates

+