• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

INO की प्रदेश कार्यकारणी घोषित, ग्वालियर के हरिओम गौतम बने प्रदेश उपाध्यक्ष

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 164




ग्वालियर। इन्टनेशनल नैच्चुरोपैथी आर्गनाइजेशन (INO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर ने मध्यप्रदेश की कार्यकारणी घोषित कर दी है। उन्होनें एक बार पुनः इन्दौर के डाॅ. ए.के.जैन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है वहीं ग्वालियर के हरिओम गौतम को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। ग्वालियर के ही जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। श्री गौतम की नियुक्ति पर उनके शुभचिन्तको एवं मित्रों ने शुभकामनायें दी है।

Updates

+