• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कानून व्यवस्था को लेकर आज कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस रेली

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 148

(संवाददाता जुनेद पठान)
मुरैना जिले के जौरा नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का मशाल जुलूस आज जोरा में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं चोरियों को ट्रेस ना होने के कारण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मशाल जुलूस का आयोजन 7 जनवरी को रखा गया है. 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोरा के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह बताया कि नगर में पिछले कई माह से कानून व्यवस्था कि हालात बदतर होते जा रहे हैं चोरियों से आमजन व्यापारी भयभीत हैं दिनदहाड़े चौराहों पर गोलियां चलती हैं तो वही दिनदहाड़े दुकान मकान की आगे से बाइक चोरी हो रही है यही नहीं जेब कटी की वारदातों से भी आमजन परेशान हैं ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए आज 7 जनवरी को शाम 5:30 बजे से एक मशाल जुलूस का आयोजन रखा गया है यह मशाल जुलूस तिकोनिया पार्क से होकर तहसील चौराहा पहुंचेगा जहां चंद्रशेखर आजाद रोड नया बाजार होता हुआ शांतिपूर्ण ढंग से थाने पर समापन होगा इस मशाल जुलूस में कोविड-19 तरह से पालन किया जाएगा भानु प्रताप ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं युवक कांग्रेस किसान कांग्रेस महिला कांग्रेस छात्र संगठन एवं सभी पृष्ठों के कार्यकर्ताओं से नियत समय पर तिकोनिया पार्क पहुंचने की बात कही है.

Updates

+