• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बूस्टर डोज़ को लेकर ऑनलाइन लिंक को लेकर पुलिस हुई सख्त....

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 136


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर में बूस्टर डोज के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आने के बाद कोविड-19 महामारी के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों की कालाबाजारी और डुप्लीकेट दवाइयों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश। प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार और कोरोना इलाज के लिए  प्राइवेट अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों पर पुलिस की टीम रखेगी नजर वही
दूसरी लहर में इंदौर पुलिस ने  नकली रेमडेसिविर  की काला बाजारी करने वालो पर कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे कर दिया था  जिसके तार गुजरात से जुड़े हुए मिले थे। ओरिजिनल और नकली रेमडेसीविर सहित अन्य जरूरी दवाइयों का कालाबाजारी करने वाले कई लोगों की इंदौर पुलिस ने पकड़ा था एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. वही इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बूस्टर हो या अन्य क्राइम जिसको लेकर अपराधी आये दिन ठगी के नए नए तरीके अपना रहे है जिसमे पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी शिकायते मिल रही थी कि बूस्टर डोज़ को लेकर ठग कुछ लिंक भेज रहे है कॉल किये जा रहे और इसके साथ ही बूस्टर डोज़ को कंफर्म करने के लिए ओटीपी की मांग की जा रही है जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील की है कि बूस्टर डोज़ को लेकर किसी के बहकावे में ना आये अगर किसी तरह के कॉल ठग द्वारा आता भी है तो इसकी जानकारी तुरंत सायबर पुलिस में करे ।

Updates

+