• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

आकाश विजयवर्गीय का सिद्धू पर हमला, पंजाब CM इस्तीफा दे

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 168

कल  पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने पर देशभर में राजनीति शुरू हो गई है कांग्रेस पार्टी साथी पंजाब के मुख्यमंत्री का जोरदार विरोध शुरू हो गया है इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया
sherryontoop का पाकिस्तान प्रेम और पीएम इमरान खान से रिश्ते जगजाहिर है हर छोटी छोटी बात पर बोलने वाले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू पिछले 16 घंटे से मौन है जिस जगह पीएम का काफिला रोका गया वह पाकिस्तान बॉर्डर से 23 किलोमीटर दूर है जनहित में तुरंत पंजाब सीएम को इस्तीफा देना चाहिए

Updates

+