• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बताया सबसे बड़ा नौटंकीबाज

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 175


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद भाजपा हमलावर है। वहीं,प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री की लंबी आयू के लिए महामत्यूजंय मंत्र का जाप किया गया। इंदौर में भी राजबाड़ा,रणजीत हनुमान और खजराना गणेश मंदिर में भी महामृत्यूजंय मंत्र का जाप किया गया। राजबाड़ा पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने समर्थकों के साथ महामृत्यूजंय का पाठ किया। यहां देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया गया और उन्ही की प्रतिमा के नीचे बैठकर विधि विधान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायू  के लिए पाठ किया गया। इस मौके पर आकाश विजयवर्गीय ने नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथो लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री की लोकप्रयिता के घरबाई हुई है । और आगामी चुनाव में नजर आती हार को देखते हुए बौखलाई हुई है।  
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बताया सबसे बड़ा नौटंकीबाज. जीतू पटवारी हर समय  करते हैं नौटंकी.  इस बयान पर आकाश विजयवर्गीय ने पटवारी पर कसा तंज कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है, मोदी जी का बोलता है काम.

Updates

+