• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: मसाज पार्लर पर दबीश में विदेशी लडकिया और लड़के गिरफ्तार

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 162

बुरे काम का बुरा नतीजा....आपको  गीत नही सुनाया जा रहा बल्कि अपराधो पर दिन बा दिन कसती जा रही नकेल को लेकर गीत का मुखड़ा सुनाया गया ओर आइए आपको अब बता है कि महिला थाना इंदौर ओर क्राइम ब्रान्च ने मिलजुलकर एक अनैतिक काम को करते हुए 10  महिलाओं ओर 8 पुरुषों को पकड़ा है ओर पकड़े गए सभी पर कार्यवाही की जा रही है... विजय नगर थाने के 100 कदमो की दूरी पर चल रहा था देह व्यापार और इसके पहले भी ऐसे ही पड़ा था छापा।
इंदौर के महिला थाने ओर क्राइम ब्रान्च ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर में एक और अनैतिक देह व्यापार का परदाफाश किया और कुल 18 लोगो को पकड़ा है.. पकड़े गए अनैतिक काम मे लिप्त 4 से 5 विदेशी महिलाएं भी शामिल है... महिला थाना प्रभारी की माने तो हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है... सूचना पर मौके पर पहुँची टीम ने  इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के शगुन आर्केड में चल रहे मसाज पार्लर पर दबीश दी और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है... टीम द्वारा मारी गई रेट में कई विदेशी युवतियां और लड़के स्पा सेंटर से पकड़ाए है खबर ये भी मिली के फैमिली सलून स्पा स्कीन क्लीनिक के नाम पर चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का धंधा आपको ये भी बता दे कि कुछ महीने पहले भी इसी स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर कई विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया था...
आपको बता दें 1 साल के अंदर उसी जगह पर दूसरी बार क्राइम ब्रांच और महिला थाने ने दबिश दी है विजय नगर थाने की सौ कदम की दूरी पर यह बिल्डिंग है जहां पर यह देह व्यापार का धंधा चल रहा था सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि क्या विजय नगर थाने को जानकारी नहीं थी इतने बड़े दे व्यापार की जो विदेशी लड़कियों से कराया जा रहा था

Updates

+