• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

गुड़गांव के बिजनेसमेन पर इंदौर में 15 लाख रुपये के दहेज का इसलिए लगा आरोप....

by NewsDesk - 06 Jan 22 | 198


रिपोर्ट....सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाली बेटी ने साल 2020 में इस उम्मीद से हरियाणा के गुडगांव में रहने वाले बिजनेसमेन से शादी की थी कि उसका जीवन सुखमय बीतेगा। लेकिन, शादी 2 साल के ही बीच मे इंदौर की बेटी को दहेज के लिए सताया जाने लगा और इसी का परिणाम है कि अब पुलिस ने आरोपी पति सहित समूचे परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
इंदौर की महिला थाना उपनिरीक्षक रूपाली भदोरिया की माने डा. रीतिका गुप्ता पति भास्कर कोतवाल उम्र 33 साल निवासी 16 सेक्टर 4 अर्बन एस्टेट गुडगांव ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ 15 लाख रुपये के दहेज की मांग की है आई.आई.एम. केम्पस राऊ में रहने वाली डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 498A. 323,294, 506.34 भादवि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पत्नि ने पति भास्कर कोतवाल, सास आरती कोतवाल, ससुर अजय सिंह कोतवाल, ननद ऋतंभरा कोतवाल के द्वारा दहेज की मांग, गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।पेशे से  डॉ.  ने शिकायत में बताया है कि 17 जनवरी 2020 को भास्कर पिता अजय सिंह कोतवाल हरियाणा के साथ उसने वृंदावन उत्तरप्रदेश में शादी की थी। शादी के दौरान घर गृहस्थी का सामान, सोने चांदी हीरे की रकम और नगदी 11 लाख रूपये दिये थे। शादी के दूसरे दिन से ही पति भास्कर कोतवाल, सास आरती कोतवाल, ससुर अजय सिंह कोतवाल, ननंद ऋतंभरा कोतवाल ने छोटी छोटी बातो को लेकर तानाकसी करना शुरू कर दी और बाद में 15 लाख रुपये की डिमांड करने लगे। और कब उन्हें रुपये देने से मना किया गया तो उन्होंने पीड़ित को गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
आखिर में पीड़िता  ने पुलिस का सहारा लिया और अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है और जल्द हरियाणा से पति और उसके परिवार को गिरफ्तार किए जाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है।

Updates

+