• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

क्‍या! हसीना मलिक की हुई मौत? एएसआई मीरा ने उसे गोली मारी? जानने के लिये देखिये सोनी सब का मैडम सर

by NewsDesk - 09 Jan 22 | 736


दर्शकों को एक जोरदार झटका लगने वाला है, क्‍योंकि सोनी सब के मैडम सर में इस सप्‍ताह एक ऐसा नाटकीय मोड़ आने वाला हैए जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। एसण्एचण्ओण् हसीना मलिकए जिसने चुनौतीपूर्ण मामलों को निपटाने के साथ ही अपनी भावनात्‍मक बुद्धिमानी से लाखों दर्शकों का दिल जीता हैए को एएसआई मीरा इस शो के आगामी एपिसोड्स में गोली मारने वाली हैं।
एक दिलचस्‍प मामले को सुलझाने के दौरान, जिसमें उसका पुराना प्रेमी राहिल शामिल हैए हसीना मलिक को गलती से एएसआई मीरा द्वारा गोली लग जाती हैए जो किसी और के ईशारे पर काम कर रही है और उसे हसीना को मारने के लिये कहा गया है। आखिर यह दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई क्‍योंघ् क्‍या यह हसीना मलिक के किरदार का अंत होगा जानने के लिये इस सप्‍ताह का एपिसोड देखें! गुल्‍की जोशी, जोकि एस.एच.ओ. हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, यह शो की अब तक की सबसे बड़ी और नाटकीय कहानी है। हसीना मलिक ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और यह कहानी उन्‍हें चौंकायेगी। इस कहानी की शूटिंग के दौरान हम खुश भी थे और उदास भीए लेकिन यह एक और दिलचस्‍प कहानी का रास्‍ता खोल रही है। यह सीक्‍वेंस वाकई में दर्शकों को उनकी सीट्स पर बिठाये रखेगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वे अपनी स्‍क्रीन्‍स से चिपके रहेंगे।
पंखुड़ी अवस्‍थीए जोकि एएसआई मीरा की भूमिका में हैं, ने कहा 39; यह एक टीम और दर्शक के रूप में भी वाकई में हमारे लिये एक चौकाने वाला मोड़ है। एएसआई मीरा को किसी ने मजबूर किया है और उसे हसीना मलिक को गोली मारने के आदेश दिये गये हैं। इस घटना से महिला पुलिस थाना पूरी तरह से चौंक गया है और यहां से ढेर सारा ड्रामा होने वाला है। इस आगामी सीक्‍वेंस की शूटिंग के दौरान हमें बहुत मजा आया और यह हमारे प्रशंसकों को चौंकायेगा। यहां से यह और भी ज्‍यादा दिलचस्‍प होने जा रहा है! देखते रहिये मैडम सर हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे और रात 10र.30 बजेए सिर्फ सोनी सब पर...

Updates

+