• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कांग्रेस इस देश की दीमक है और दिग्विजय सिंह भ्रष्टाचारी गैंग के सदस्य है: कैलाश विजयवर्गीय

by NewsDesk - 11 Jan 22 | 160


इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर युवा कांग्रेस के सिंहनाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की तुलना दीमक से करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। 
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए सीधे कहा कि इस देश की दीमक है तो वो कांग्रेस है। जिन्होंने आजादी के बाद से लगातार भ्रष्टाचार कर इस देश को खोखला किया है और जिस आरएसएस के बारे में  दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की है वो आरएसएस को लोग सत्ता में बैठे तो उन्होंने सारा भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। न सिर्फ भ्रष्टाचार समाप्त हुआ इस देश के अंदर इन सबके चेहरे भी बेनकाब हुए है। इसलिए दिग्विजय सिंह इस प्रकार की बात कर सकते है क्योंकि वो भी उस भ्रष्टाचारी गैंग के सदस्य है। 
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की पंजाब की सुरक्षा की चूक को लेकर बीजेपी द्वारा विरोध स्वरूप मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के सारे तथ्य सामने आ चुके है। मौसम खराब था इसलिए हेलिकॉप्टर से नही जा सकते है। इसके बाद सड़क मार्ग से गये और जब प्रधानमंत्री जी का काफिला जाता है और जिस राज्य में जाता है वहां का डीजी क्लियरेंस देता है इसके बाद गाड़ी आगे बढ़ती है। वही पंजाब में डीजी ने क्लियरेंस दिया और इसके बाद चूक हुई जिसका मतलब साफ है। वही पंजाब के सीएम चन्नी द्वारा हालिया ट्वीट जिसमे उन्होंने लिखा है कि जो घबरा रहा है जिसको अपनी जान का डर उसे बड़ी जिम्मेदारी या पद नही लेना चाहिये इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  बचकाना बयान है। अपरिपक्व आदमी को मुख्यमंत्री पद पर बिठाने पर वो इसी तरह की बयानबाजी करता है और प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री होता है। 
वही इसके पहले उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मोदी जी के लिए षड्यंत्र रचा है विशेषकर कांग्रेस ने। सबसे बड़ी बात तो वहां के सीएम चन्नी के बयान पर बहुत संदेह है। जिन्होंने कहा की मैंने मोदी जी पूरी जानकारी प्रियंका जी को दे दी थी तो कौन प्रियंका गांधी ? क्या किसी संवैधानिक पद पर है ? कैसे वो पीएम की बात को उनके दौरे को प्रियंका जी रिपोर्ट कर सकते है ? विजयवर्गीय ने साफ कहा कि मैं समझता हूं कि सबसे बड़ी शंका का कारण है कि यह जो भी चूक हुई है राज्य सरकार के द्वारा वो कांग्रेस और सोनिया गांधी जी के इशारे पर हुई है।

Updates

+