• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अपर आयुक्त ने की जलकर वसूली की समीक्षा, जलकर देयकों की आपत्तियों का किया निराकरण

by NewsDesk - 12 Jan 22 | 182

ग्वालियर. जलकर वसूली की समीक्षा के लिए मंगलवार को अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता द्वारा पीएचई विभाग के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर जलकर वसूली की समीक्षा की तथा जलकर देयकों की अपत्तियों का निराकरण बैठक में किया गया। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री संजय सिंह सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए 1 लाख रुपए से अधिक के बकाया जलकर देयकों वाले उपभोक्ताओं के यहां चस्पा किए गए नोटिस के बाद मिली आपत्तियों को खारिज करते हुए, सभी उपभोक्ताओं से जलकर की वसूली करने के निर्देश दिए। अपर आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा जलकर जमा नहीं किया जाता हैं उनके खिलाफ नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 173, 174 एवं 175 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी जलकर उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि बकाया जलकर का भुगतान कर शहर विकास में सहभागी बनें।

Updates

+