• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पूर्व विधायक ने रो-रो कर बताई अपनी पीड़ा, सिद्धिविनायक अस्पताल ने जबरजस्ती कर डाला सीजर ऑपेरशन

by NewsDesk - 16 Jan 22 | 104

भूर्ण हत्या को लेकर विवाद में रहने वाला सिद्धिविनायक अस्पताल पर करैरा की पूर्व विधायक शकुंतला खटीक ने गंभीर आरोप लगाये है । शकुंतला खटीक ने रोते हुए अस्पताल पर आरोप लगाया कि पहले मेरी बहु की नार्मल डिलीवरी हो रही थी यहां तक कि बच्चे का सिर तक बाहर निकल आया था स्टाफ ने बच्चे का सिर अपने हाथों से अंदर धकेल दिया और जबरजस्ती ऑपेरशन कर दिया । जिससे बच्ची की मौत हो गयी । पूर्व विधायक ने बताया कि डॉक्टर तोमर ने इस बात को कबुल किया है कि हम से गलती जो गयी इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि जब हम जैसे लोगों के साथ ऐसा सलूक होता है तो अस्पताल आम लोगों की क्या हालत करता होगा ।
आपको बता दे कि कुछ समय पहले सिद्धिविनायक अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक नर्स  कोख में ही बच्ची को मारने की बात कर रही है । जिसमे एक डॉक्टर व नर्स अभी भी जेल में है लेकिन आज तक अस्पताल पर कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं  की गई ।आज फिर इस अस्पताल द्वारा फिर एक कारनामा कर दिया है

Updates

+