• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में लगी आग,10 मरीज थे भर्ती कोई हताहत नहीं

by NewsDesk - 16 Jan 22 | 168



रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर के विजयनगर इलाके में स्थित मेदांता अस्पताल में चौथी मंजिल पर आईसीयू वार्ड में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी। वहीं,आईसीयू वार्ड में भर्ती 10 मरीजों को तुंरत दूसरे वार्ड में भर्ती कराया गया। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। 
शुरुवात में बिजली को बोर्ड में अचानक से धुआं निकलने लगा वहीं,वार्ड में धुआं फलने लगा था। आग ज्यादा फैलती उसके पहले आग पर काबू कर लिया गया। हालाकि,मरीजों और परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।राहत की बात रही आग लगने के तुरंत बाद ही अस्पताल में लगे फायर इंस्टिविंश की मदद से अस्पताल के कर्माचारियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान पूरे वार्ड में धूआं धू्ंआ भर गया था। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट की वजह से आग थी। आग के सभी कारणों का पता लगाया जा रहा है।मेंदांता शहर का बड़ा निजी अस्पताल है। जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती रहते है। और आईसीयू वार्ड में इस तरह से आग लग जाने के बाद फायर अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो चुके है। हालाकि,अस्पताल में फायर सैफ्टी का ऑडिट हो चुका है। लेकिन ये बड़े हादसे का रुप भी ले सकता था। 

Updates

+