• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

डॉ केशव पांडे को मिला दखल प्राइड सम्मान-2022

by NewsDesk - 16 Jan 22 | 144


भोपाल- समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाना उनकी ऊर्जा को बढ़ाता है और उनके दायित्वों को भी बढ़ाता है। यह राज्य स्तरीय दखल न्यूज़ चैनल का "दखल प्राइड सम्मान 2022" बहुत ही प्रशंसनीय हैं। मैं सभी सम्मान प्राप्त अतिथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं तथा ईश्वर से कामना करता हूं कि वह इसी तरह समाज उत्थान के कार्य में निरंतर लगे रहे । उक्त विचार आज कुक्कुट भवन भोपाल में आयोजित "दखल प्राइड सम्मान 2022" के अवसर पर प्रदेश के ग्रह,  विधि विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ॰ केशव पांडे को उत्कृष्ट पत्रकारिता, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए उत्कृष्ट कार्यो हेतु मोमेंटो, प्रमाण पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र.शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने की।  इस अवसर पर भदोरिया ने भी संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु साधुवाद दिया और विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किए गए लोगों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ तथा कार्यक्रम का स्वागत भाषण दखल न्यूज़ के प्रधान संपादक अनुराग उपाध्याय ने प्रस्तुत किया तथा आभार प्रदर्शन दखल न्यूज़ के संपादक शेफाली गुप्ता द्वारा किया गया।

Updates

+