• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

महाराज बाडा की खूबसूरती खराब करने वालों से वसूला जुर्माना, कराई सफाई

by NewsDesk - 16 Jan 22 | 170

आज शासकीय अवकाश रविवार के दिन जिला प्रशासन नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत महाराज बाडा की खूबसूरती को खराब करने वाले शासकीय पार्किंग के ठेकेदार सहित दुकानदारों पर भारी जुर्माने की कार्यवाही की गई वहीं पर ऐसे दुकानदार जो महाराज बालाजी आधा काम चला माधवगंज चौराहे तक जाने वाली रास्ते को जाम करके अतिक्रमण किए हुए थे उन सभी के अतिक्रमण ना केवल हटाए गए एवं वहीं पर ऐसे दुकानदारों को जिनके द्वारा मौके पर गंदगी फैलाई जा रही थी उन सभी दुकानदारों से मौके पर ही एवं गंदगी हटाई गई एवं सफाई कराई गई साथ ही उन पर भारी जुर्माने की भी कार्रवाई की गई जिसमें प्रिंसी देसी शराब की दुकान पर ₹5000 का जुर्माना अंग्रेजी शराब की दुकान पर जुर्माना एवं गजक  की दुकान दार पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है । कार्रवाई के समय एसडीएम अनिल बनवारीया, नगर निगम से अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, डब्ल्यूएचओ, नगर निगम का अमला एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे

Updates

+