• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हैवान की हवेली को जिला प्रशासन ने किया जमींदोज.....

by NewsDesk - 17 Jan 22 | 124


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
बिल्डर राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी की ऐशगाह युवराज फार्म हाउस को आज जिला प्रशाशन ने ढहा दिया। नगर निगम ने चार से ज्यादा JCB और बुलडोजर लगाकर फार्म हाउस तोड़ा। 100000 स्क्वायर फीट में बनाए गए फार्महाउस को नेस्तनाबूद कर दिया है इस फार्म हाउस में कुल 27000 स्क्वायर फीट का निर्माण था जहां पर तमाम तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध थीकलेक्टर मनीष सिंह ने फार्म हाउस को ढहाने के आदेश दिए थे। SDM रविश श्रीवास्तव, SDOP पंकज दीक्षित की मौजूदगी में दोपहर में  कार्रवाई शुरू हुई। सबसे पहले अंदर से सारा सामान बाहर किया गया। बुलडोजर से बाउंड्रीवॉल गिरा दी गई। इसके बाद अंदर के हिस्से को तोड़ा गया।
हैवान की हवेली को किया जमींदोज......मंगलिया स्थित युवराज  फार्म को किया जमींदोज.......बिल्डर राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी का था अड्डा........पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाले राजेश विश्वकर्मा के अय्याशी का अड्डा धूल में मिला...मांगलिया स्थित जिस चर्चित फार्म हाउस को राजेश विश्वकर्मा ने बना रखा था अनैतिक गतिविधियों का ठिकाना...उसका हुआ अंत..पुलिस और जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस को किया जमींदोज अपनी ही पत्नी का दोस्तों से गैंगरेप कराने वाला राजेश फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां कराता था। पुलिस को यहां से महंगी शराब की बोतलें और सेक्स टॉय तक मिले हैं। फार्म हाउस में बार-कॉटेज बना रखा था। घूमने के लिए छोटी ट्रैवल गाड़ी और ऑडी जैसी लग्जीरियस कार तक उसके पास है। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर वह अपने शौक पूरे किया करता था। परिवार उसकी हरकतों की वजह से उससे मतलब नहीं रखता। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 100000 स्क्वायर फीट में बनाए गए फार्महाउस को नेस्तनाबूद कर दिया है इस फार्म हाउस में कुल 27000 स्क्वायर फीट का निर्माण था जहां पर तमाम तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध थी।
दरअसल छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती को पहले नहीं पता था कि जिस जीवन साथी की तलाश उसने जीवन साथी वेबसाइट के जरिए की है असल में वह बहुत बड़ा हैवान है और जब वह वेबसाइट के माध्यम से शादी करने के बाद राजेश विश्वकर्मा के साथ इंदौर में आई तो हैवान राजेश ने उसे अपने मांगलिया स्थित फॉर्म हाउस पर रखा और जब उसका मन शादीशुदा पत्नी से भरा गया तो उसने उसकी हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए इंसानियत को तार-तार कर दिया बताया जा रहा है कि हैवान पति के नौकर और दोस्तों ने भी पीड़ित महिला के साथ काफी जाजती की है महिला ने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हैवान पति सहित अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है

Updates

+